लव डोज़ - Love Dose (Yo Yo Honey Singh, Desi Kalakaar)

Movie/Album: देसी कलाकार (2014)
Music By: यो यो हनी सिंह
Lyrics By: यो यो हनी सिंह
Performed By: यो यो हनी सिंह

लगदी ए मैंनू जिवें अंबरा दी क्वीन
मिठ्ठियां गल्लां करे कुड़ी नमकीन
पतला जा लक तेरा, लक नू सँभाल नी
वन इन मिलियन लगदी कमाल नी
लगदी कमाल नी, होया बुरा हाल नी
होया बौरा हाल नी
तू आजा मेरे क्लोज़, मिलता ना मौका रोज़
आइ वाॅन्ट यू माई बेबी, मुझे दे दे लव डोज़
लगदी ए मैंनू...

ये चाँद सा रौशन चहरा, बालों का रंग सुनहरा
कैसे देखूँ तेरी आँखें, आँखों पे चश्मे का पहरा
इस चश्मे को हटा लो, आँखों को मिला लो
आँखों के नशीले जाम, आँखों से पिला दो
लगता हम पहले कभी मिले या हुआ मुझे डेजा वू
इधर-उधर कहाँ देखे गर्ल आइ एम टाॅकिंग टू यू
अब आँखों से हटाया चश्मा, आँखें तो मिलाओ जी
दुनिया वाले जो भी बोलें, हमसे ना शरमाओ जी
अब फ़ोन को उठाओ जी, और डैडी को मिलाओ जी
उनके फ्यूचर सन-इन-लाॅ की बात उनसे करवाओ जी
हेलो अंकल, नमस्ते चलो काम की बात पे आते हैं
अब आप ये पूछेंगे कि आप कितने पैसे कमाते हैं
बस जितना आपकी बेटी एक महीने में उड़ाती है
एक हफ़्ते में मेरी गाड़ी उतना तेल खाती है
है घर, है पैसा, है गाड़ी
आप दो जोड़ों में लड़की भेजो, लड़की हुई हमारी
अंकल, घर, है पैसा, है गाड़ी
आप दो जोड़ों में लड़की भेजो, लड़की हुई हमारी
ओके बाए
लगदी ए जीवें मैंनू...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...