Movie/Album: आहिस्ता आहिस्ता (1981)
Music By: खय्याम
Lyrics By: नक्श ल्यालपुरी
Performed By: सुलक्षणा पंडित
माना तेरी नज़र में तेरा प्यार हम नहीं
कैसे कहें के तेरे तलबगार हम नहीं
माना तेरी नज़र में...
तन को जला के राख बनाया, बिछा दिया
लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं
माना तेरी नज़र में...
जिसको निखारा हमने तमन्ना के खून से
गुलशन में उस बहार के हकदार हम नहीं
माना तेरी नज़र में...
धोखा दिया है खुद को मोहब्बत के नाम पर
ये किस तरह कहें के गुनहगार हम नहीं
माना तेरी नज़र में...
Music By: खय्याम
Lyrics By: नक्श ल्यालपुरी
Performed By: सुलक्षणा पंडित
माना तेरी नज़र में तेरा प्यार हम नहीं
कैसे कहें के तेरे तलबगार हम नहीं
माना तेरी नज़र में...
तन को जला के राख बनाया, बिछा दिया
लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं
माना तेरी नज़र में...
जिसको निखारा हमने तमन्ना के खून से
गुलशन में उस बहार के हकदार हम नहीं
माना तेरी नज़र में...
धोखा दिया है खुद को मोहब्बत के नाम पर
ये किस तरह कहें के गुनहगार हम नहीं
माना तेरी नज़र में...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...