Movie/Album: हॉन्टेड 3डी (2011)
Music By: चिरंतन भट्ट
Lyrics By: जुनैद वासी
Performed By: जोजो, नजम शेराज़
ख़ुदा को दिख रहा होगा
ना दिल तुझसे जुदा होगा
तेरी तकदीर में मुझको
वो अब तो लिख रहा होगा
तेरा ही बस होना चाहूँ, तेरे दर्द में रोना चाहूँ
तेरे दिल के इन ज़ख्मों पे, मरहम मैं होना चाहूँ
तेरा ही बस होना...
कर ले कुबूल खुदाया मेरे सजदे
अब तो नसीब में मेरे उसे लिख दे
तू फिर ना सोया होगा, शायद फिर रोया होगा
आँसूू मेरी पलकों पे, यूँ ही न आया होगा
दे ना मुझको आवाज़ें, या सुन मेरी फ़रियादें
घेरे है मुझको यादें बिन तेरे
तुझे ही बस पाना चाहूँ, ख़ुद को मैं खोना चाहूँ
तेरे दिल के इन ज़ख्मों...
दिल ने इबादत की है, तेरी बस चाहत की है
लिख आया अर्ज़ियों में, तुझ बिन जीना नहीं है
मुझमें अब मैं कहाँ हूँ, तुझमें रहने लगा हूँ
मैं तो बस जी रहा हूँ बिन तेरे
तुझे ख्वाब में देखना चाहूँ, तेरे साँस में खोना चाहूँ
तेरे दिल के इन ज़ख्मों...
Music By: चिरंतन भट्ट
Lyrics By: जुनैद वासी
Performed By: जोजो, नजम शेराज़
ख़ुदा को दिख रहा होगा
ना दिल तुझसे जुदा होगा
तेरी तकदीर में मुझको
वो अब तो लिख रहा होगा
तेरा ही बस होना चाहूँ, तेरे दर्द में रोना चाहूँ
तेरे दिल के इन ज़ख्मों पे, मरहम मैं होना चाहूँ
तेरा ही बस होना...
कर ले कुबूल खुदाया मेरे सजदे
अब तो नसीब में मेरे उसे लिख दे
तू फिर ना सोया होगा, शायद फिर रोया होगा
आँसूू मेरी पलकों पे, यूँ ही न आया होगा
दे ना मुझको आवाज़ें, या सुन मेरी फ़रियादें
घेरे है मुझको यादें बिन तेरे
तुझे ही बस पाना चाहूँ, ख़ुद को मैं खोना चाहूँ
तेरे दिल के इन ज़ख्मों...
दिल ने इबादत की है, तेरी बस चाहत की है
लिख आया अर्ज़ियों में, तुझ बिन जीना नहीं है
मुझमें अब मैं कहाँ हूँ, तुझमें रहने लगा हूँ
मैं तो बस जी रहा हूँ बिन तेरे
तुझे ख्वाब में देखना चाहूँ, तेरे साँस में खोना चाहूँ
तेरे दिल के इन ज़ख्मों...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...