Movie/Album: फ़ितूर (2016)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: जुबिन नौटियाल, सुनिधि चौहान
मैंने पूछा ये दिल से
मैं क्यों हूँ जहां में
एक धड़कन बोली तेरे लिये
मैंने यादें तराशी
और ख़्वाब बना दी
नयी दुनिया बसा दी तेरे लिये
तेरे लिये, तेरे लिए...
जो मैं कहता हूँ, जो सुनता हूँ
जो सहता हूँ, तेरे लिये
मैं गिरता हूँ, संभलता हूँ
फिर चलता हूँ, तेरे लिये
कोई दर्द हूँ गहरा
कोई अक्स हूँ पिसरा
मैं क्या हूँ बता दे, तेरे लिये
यादों का चेहरा
कोई ख़्वाब सुनहरा
मैं क्या हूँ बता दे, तेरे लिये
तेरे लिये, तेरे लिए...
मैं खोया-सा इक लम्हां हूँ
बस इस पल हूँ तेरे लिये
मैं आवारा बादल हूँ
बस इस पल हूँ तेरे लिये
मेरे हर मर्ज़ की तू ही दवा है
हुई है जो क़ुबूल वो दुआ है
ये उल्फ़त है या कोई नशा है
जिसे छूना चाहे तू वो धुआँ है
तेरे लिये, तेरे लिए...
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: जुबिन नौटियाल, सुनिधि चौहान
मैंने पूछा ये दिल से
मैं क्यों हूँ जहां में
एक धड़कन बोली तेरे लिये
मैंने यादें तराशी
और ख़्वाब बना दी
नयी दुनिया बसा दी तेरे लिये
तेरे लिये, तेरे लिए...
जो मैं कहता हूँ, जो सुनता हूँ
जो सहता हूँ, तेरे लिये
मैं गिरता हूँ, संभलता हूँ
फिर चलता हूँ, तेरे लिये
कोई दर्द हूँ गहरा
कोई अक्स हूँ पिसरा
मैं क्या हूँ बता दे, तेरे लिये
यादों का चेहरा
कोई ख़्वाब सुनहरा
मैं क्या हूँ बता दे, तेरे लिये
तेरे लिये, तेरे लिए...
मैं खोया-सा इक लम्हां हूँ
बस इस पल हूँ तेरे लिये
मैं आवारा बादल हूँ
बस इस पल हूँ तेरे लिये
मेरे हर मर्ज़ की तू ही दवा है
हुई है जो क़ुबूल वो दुआ है
ये उल्फ़त है या कोई नशा है
जिसे छूना चाहे तू वो धुआँ है
तेरे लिये, तेरे लिए...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...