Movie/Album: जय हो (2014)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: समीर
Performed By: शान, श्रेया घोषाल
तेरे नैना बड़े कातिल मार ही डालेंगे
कातिलाना, कातिलाना अदाओं से
इक दिन इस दिल को
हँसाएँगे, रुलाएँगे, मार ही डालेंगे
तेरे नैना नैना, तेरे नैना नैना
कातिलाना बड़े, नैना नैना
कातिलाना, कातिलाना अदाओं से
इक दिन इस दिल को
हँसाएँगे, रुलाएँगे, मार ही डालेंगे
तेरे नैना बड़े कातिल मार ही डालेंगे...
शरारत नैना करते हैं, तड़पना दिल को पड़ता है
हो धीरे-धीरे, हौले-हौले, सिलसिला भी बढ़ता है
तेरी यादों की गर्मी से, मेरा लम्हां पिघलता है
दर्द को तेरी बाहों में, बड़ा आराम मिलता है
बड़ा आराम मिलता है
कातिलाना अदाओं से...
तेरे एहसास की खुशबू, मेरी साँसों में बहती है
तेरे दीदार की ख्वाहिश, मुझे दिन-रात रहती है
तेरे आने की आहट से, मचलते हैं, महकते हैं
बिछड़ते हैं तो हर लम्हां, तेरी ही राह तकते हैं
तेरी ही राह तकते हैं
कातिलाना अदाओं से...
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: समीर
Performed By: शान, श्रेया घोषाल
तेरे नैना बड़े कातिल मार ही डालेंगे
कातिलाना, कातिलाना अदाओं से
इक दिन इस दिल को
हँसाएँगे, रुलाएँगे, मार ही डालेंगे
तेरे नैना नैना, तेरे नैना नैना
कातिलाना बड़े, नैना नैना
कातिलाना, कातिलाना अदाओं से
इक दिन इस दिल को
हँसाएँगे, रुलाएँगे, मार ही डालेंगे
तेरे नैना बड़े कातिल मार ही डालेंगे...
शरारत नैना करते हैं, तड़पना दिल को पड़ता है
हो धीरे-धीरे, हौले-हौले, सिलसिला भी बढ़ता है
तेरी यादों की गर्मी से, मेरा लम्हां पिघलता है
दर्द को तेरी बाहों में, बड़ा आराम मिलता है
बड़ा आराम मिलता है
कातिलाना अदाओं से...
तेरे एहसास की खुशबू, मेरी साँसों में बहती है
तेरे दीदार की ख्वाहिश, मुझे दिन-रात रहती है
तेरे आने की आहट से, मचलते हैं, महकते हैं
बिछड़ते हैं तो हर लम्हां, तेरी ही राह तकते हैं
तेरी ही राह तकते हैं
कातिलाना अदाओं से...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...