Movie/Album: ज़िन्दगी तेरे नाम (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: शफ़क़त अमानत अली ख़ान, सुनिधि चौहान
तृष्णा तृष्णा दिल कह रहा
प्यास मेरी बुझा दे ज़रा
तृष्णा तृष्णा दिल...
मेरी साँसों में आज फिर तू
अपनी साँसें मिला दे ज़रा
मेरी साँसों में...
मैंने तेरे चहरे पर कई रंग देखे हैं
किस तरह का हूँ मैं तुझमें क्या-क्या है
कभी होश आता है, कभी होश जाता है
तेरा ही नशा इस दिल पे छाया है
आजा बाहों में जानेजाँ
आज दूरी मिटा दे ज़रा
मेरी साँसों में...
मेरे जलते होंठों पर धीमे-धीमे बरसा है
आज फिर तेरे होंठो का ये सावन
लुटी-लुटी नींदों को ढूँढूँ तेरी आँखों में
ये मेरी मोहब्बत है या पागलपन
यह है पागलपन तो मुझे
और पागल बना दे ज़रा
मेरी साँसों में...
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: शफ़क़त अमानत अली ख़ान, सुनिधि चौहान
तृष्णा तृष्णा दिल कह रहा
प्यास मेरी बुझा दे ज़रा
तृष्णा तृष्णा दिल...
मेरी साँसों में आज फिर तू
अपनी साँसें मिला दे ज़रा
मेरी साँसों में...
मैंने तेरे चहरे पर कई रंग देखे हैं
किस तरह का हूँ मैं तुझमें क्या-क्या है
कभी होश आता है, कभी होश जाता है
तेरा ही नशा इस दिल पे छाया है
आजा बाहों में जानेजाँ
आज दूरी मिटा दे ज़रा
मेरी साँसों में...
मेरे जलते होंठों पर धीमे-धीमे बरसा है
आज फिर तेरे होंठो का ये सावन
लुटी-लुटी नींदों को ढूँढूँ तेरी आँखों में
ये मेरी मोहब्बत है या पागलपन
यह है पागलपन तो मुझे
और पागल बना दे ज़रा
मेरी साँसों में...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...