वजह तुम हो - Wajah Tum Ho (Armaan Malik, Hate Story 3)

Movie/Album: हेट स्टोरी 3 (2015)
Music By: बमन
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: अरमान मलिक

कैसे कहूँ इश्क में तेरे कितना हूँ बेताब मैं
आँखों से आँखें मिला के चुरा लूँ तेरे ख्वाब मैं
मेरे साये हैं साथ में, यारा जिस जगह तुम हो
मैं जो जी रहा हूँ, वजह तुम हो
वजह तुम हो
मैं जो जी रहा हूँ...

है ये नशा या है ज़हर
इस प्यार को हम क्या नाम दें
कब से अधूरी है इक दास्ताँ
आजा इसे आज अंजाम दे
तुम्हें भूलूँ कैसे मैं, मेरी पहली खता तुम हो
मैं जो जी रहा हूँ...

क्या जाने तू मेरे इरादे
ले जाऊँगा साँसें चुरा के
दिल कह रहा है गुनहगार बन जा
बड़ा चैन है इन गुनाहों से आगे
मैं गुमशुदा सी रात हूँ, मेरी खुशनुमा सुबह तुम हो
मैं जो जी रहा हूँ...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...