Movie/Album: जान (1996)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अल्का याग्निक, मनहर उधास
मैंने रख ली जान हथेली पर
मैं सदके प्रेम पहेली पर
मुझको नहीं जीना मरना है
जल्दी कर लो जो करना है
मुझे दरिया विच डूब जाने दो
ठहरो तूफ़ान तो आने दो
जान ओ मेरी जान
मेरे सीने में तेरा दिल धड़के
तेरे सीने में मेरा दिल
अलग-अलग अब जीना है मुश्किल
मरना है आसान
जान ओ मेरी जान...
चुप रह के ख़ामोशी से
मैंने तुझे पुकारा भी
कभी-कभी इन आँखों से
मैंने किया इशारा भी
तेरे इशारे मैं नहीं समझी
मैं कैसी नादान
जान ओ मेरी जान...
तेरे नाम से ही मुझको
दुनिया वाले जानेंगे
तेरी सूरत देख के अब
लोग मुझे पहचानेंगे
मैं तेरी पहचान बनूँगी
तू मेरी पहचान
जान ओ मेरी जान...
इस दुनिया की नज़रों से
हमको दूर निकलना है
लेकिन तुझको याद रहे
हाथ पकड़ कर चलना है
यहाँ तलक तो ठीक था आगे
रस्ता है अनजान
जान ओ मेरी जान...
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अल्का याग्निक, मनहर उधास
मैंने रख ली जान हथेली पर
मैं सदके प्रेम पहेली पर
मुझको नहीं जीना मरना है
जल्दी कर लो जो करना है
मुझे दरिया विच डूब जाने दो
ठहरो तूफ़ान तो आने दो
जान ओ मेरी जान
मेरे सीने में तेरा दिल धड़के
तेरे सीने में मेरा दिल
अलग-अलग अब जीना है मुश्किल
मरना है आसान
जान ओ मेरी जान...
चुप रह के ख़ामोशी से
मैंने तुझे पुकारा भी
कभी-कभी इन आँखों से
मैंने किया इशारा भी
तेरे इशारे मैं नहीं समझी
मैं कैसी नादान
जान ओ मेरी जान...
तेरे नाम से ही मुझको
दुनिया वाले जानेंगे
तेरी सूरत देख के अब
लोग मुझे पहचानेंगे
मैं तेरी पहचान बनूँगी
तू मेरी पहचान
जान ओ मेरी जान...
इस दुनिया की नज़रों से
हमको दूर निकलना है
लेकिन तुझको याद रहे
हाथ पकड़ कर चलना है
यहाँ तलक तो ठीक था आगे
रस्ता है अनजान
जान ओ मेरी जान...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...