Movie/Album: बाघी 2 (2018)
Music By: मिथुन
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: जुबीन नौटियाल
तुमने जो है माँगा तो
दिल ये हाज़िर हो गया
तुमको माना मंज़िल और
मुसाफिर हो गया
तुमने जो है माँगा तो...
लो सफर शुरू हो गया
हफसफर तू हो गया
लो सफर शुरू हो गया
मेरा हफसफर तू हो गया
दिल की बेचैनी को आया
अब कहीं आराम है
तुम ना हो तो सोचता दिल
तुझको सुबहो शाम है
इस कदर तू हर इक पल में
मेरे शामिल हो गया
लो सफर शुरू हो गया...
जबसे तुमने बाँह थामी
रास्ते आसान हैं
खुशनुमा है मेरी सुबहें
दिलनशी हर शाम है
ज़िन्दगी के अच्छेपन से
मैं भी वाकिफ हो गया
लो सफर शुरू हो गया...
Music By: मिथुन
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: जुबीन नौटियाल
तुमने जो है माँगा तो
दिल ये हाज़िर हो गया
तुमको माना मंज़िल और
मुसाफिर हो गया
तुमने जो है माँगा तो...
लो सफर शुरू हो गया
हफसफर तू हो गया
लो सफर शुरू हो गया
मेरा हफसफर तू हो गया
दिल की बेचैनी को आया
अब कहीं आराम है
तुम ना हो तो सोचता दिल
तुझको सुबहो शाम है
इस कदर तू हर इक पल में
मेरे शामिल हो गया
लो सफर शुरू हो गया...
जबसे तुमने बाँह थामी
रास्ते आसान हैं
खुशनुमा है मेरी सुबहें
दिलनशी हर शाम है
ज़िन्दगी के अच्छेपन से
मैं भी वाकिफ हो गया
लो सफर शुरू हो गया...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...