Movie/Album: जोरू का ग़ुलाम (2000)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, आदेश श्रीवास्तव
घोड़ी चढ़ के, बांध के सहरा
उसके घर जाऊँगा
सच कहता हूँ राम कसम
मैं जोरू उसे बनाऊँगा
आह आए रे, आए रे, आए रे
ओ नीचे फूलों की दुकान
ऊपर गोरी का मकान
आह आए रे, आए रे, आए रे
ओ नीचे फूलों की दुकान
ऊपर गोरी का मकान
जब वो चौबारे से देखे
ओए होए होए होए
ओ जब वो चौबारे से देखे
मेरा दिल हो बेईमान
आह आए रे, आए रे, आए रे
नीचे फूलों की दुकान...
मटक-मटक चले ऐसे छोकरिया
सरक-सरक जाए तन से चुनरिया
लाले लाले होठवा से
लाले लाले होठवा से, बरसाए मुस्कान
आह आए रे, आए रे, आए रे
ओ नीचे फूलों की दुकान...
काली-काली मतवाली अँखियों से मारे
अरे मार डाला रे
मीठी-मीठी भोली-भाली बतियों से मारे
सोलह साल की जवानी
सोलह साल की जवानी
ले ले ले ले मेरी जान
आह आए रे, आए रे, आए रे
ओ नीचे फूलों की दुकान...
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, आदेश श्रीवास्तव
घोड़ी चढ़ के, बांध के सहरा
उसके घर जाऊँगा
सच कहता हूँ राम कसम
मैं जोरू उसे बनाऊँगा
आह आए रे, आए रे, आए रे
ओ नीचे फूलों की दुकान
ऊपर गोरी का मकान
आह आए रे, आए रे, आए रे
ओ नीचे फूलों की दुकान
ऊपर गोरी का मकान
जब वो चौबारे से देखे
ओए होए होए होए
ओ जब वो चौबारे से देखे
मेरा दिल हो बेईमान
आह आए रे, आए रे, आए रे
नीचे फूलों की दुकान...
मटक-मटक चले ऐसे छोकरिया
सरक-सरक जाए तन से चुनरिया
लाले लाले होठवा से
लाले लाले होठवा से, बरसाए मुस्कान
आह आए रे, आए रे, आए रे
ओ नीचे फूलों की दुकान...
काली-काली मतवाली अँखियों से मारे
अरे मार डाला रे
मीठी-मीठी भोली-भाली बतियों से मारे
सोलह साल की जवानी
सोलह साल की जवानी
ले ले ले ले मेरी जान
आह आए रे, आए रे, आए रे
ओ नीचे फूलों की दुकान...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...