Movie/Album: जीने नहीं दूँगा (1984)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: शब्बीर कुमार, लता मंगेशकर
बादल बादल बादल बादल
तुम याद ना आया करो
याद आने से पहले
तुम आ जाया करो
तुम याद ना आया करो...
छोटा सा मिलन था वो, लम्बी जुदाई है
आ जाओ कि जाँ मेरी, होठों पर आई है
तुम भूल गए वादा, वादा ना भुलाया करो
तुम याद ना आया करो...
जब चाँद सितारों की बारात गुज़रती है
सौ साल गुज़रते हैं इक रात गुज़रती है
तुम नैनों से नैनों की निंदिया ना चुराया करो
याद आने से पहले...
आ जाओ आ जाओ
आ जाओ नहीं तो हम दुनिया से जाते हैं
आ जाओ आ जाओ
ऐ जान कहाँ हो तुम, देखो हम आते हैं
मर जाएँगे रो रो के, हमको ना रुलाया करो
तुम याद ना आया करो...
क्यूँ सारी दुनिया की बदनामी लेते हो
क्यूँ नाम मेरा लेके आवाज़ें देते हो
आँखों के इशारे से तुम मुझको बुलाया करो
तुम याद ना आया करो...
पनघट पर परदेसी प्यासा मार जाएगा
ये दिल दीवाना है, ये कुछ कर जाएगा
अपने दीवाने पे ज़ुल्फ़ों का साया करो
तुम याद ना आया करो...
दिल के अंदर बाहर एक दर्द सा उठता है
ऐसे जैसे कोई काँटा सा चुभता है
या पास ना आया करो, या दूर ना जाया करो
याद आने से पहले...
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: शब्बीर कुमार, लता मंगेशकर
बादल बादल बादल बादल
तुम याद ना आया करो
याद आने से पहले
तुम आ जाया करो
तुम याद ना आया करो...
छोटा सा मिलन था वो, लम्बी जुदाई है
आ जाओ कि जाँ मेरी, होठों पर आई है
तुम भूल गए वादा, वादा ना भुलाया करो
तुम याद ना आया करो...
जब चाँद सितारों की बारात गुज़रती है
सौ साल गुज़रते हैं इक रात गुज़रती है
तुम नैनों से नैनों की निंदिया ना चुराया करो
याद आने से पहले...
आ जाओ आ जाओ
आ जाओ नहीं तो हम दुनिया से जाते हैं
आ जाओ आ जाओ
ऐ जान कहाँ हो तुम, देखो हम आते हैं
मर जाएँगे रो रो के, हमको ना रुलाया करो
तुम याद ना आया करो...
क्यूँ सारी दुनिया की बदनामी लेते हो
क्यूँ नाम मेरा लेके आवाज़ें देते हो
आँखों के इशारे से तुम मुझको बुलाया करो
तुम याद ना आया करो...
पनघट पर परदेसी प्यासा मार जाएगा
ये दिल दीवाना है, ये कुछ कर जाएगा
अपने दीवाने पे ज़ुल्फ़ों का साया करो
तुम याद ना आया करो...
दिल के अंदर बाहर एक दर्द सा उठता है
ऐसे जैसे कोई काँटा सा चुभता है
या पास ना आया करो, या दूर ना जाया करो
याद आने से पहले...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...