Movie/Album: क्रांति (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: सन्तोष आनंद
Performed By: लता मंगेशकर
पिला दे साक़ी मिला के हमको
शराब आधी गुलाब आधा
मिलेगा रोज़-ए-हशर तुझे भी
अज़ाब आधा सबाब आधा
मारा ठुमका बदल गई चाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा कमाल मितवा
मारा ठुमका बदल गई...
मैं चिड़ी रे चिड़ी, देख मैं तो उड़ी
अपने बाबुल की हूँ मैं तो अकेली कुड़ी
आशियाना बना ले, मुझे घर में बसा ले
मेरा क्या है मैं जा के मुड़ी ना मुड़ी
मार डालूँगी, ख़ुद को सम्भाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा...
कोई आए भी ना, कोई जाए भी ना
आज से अपना नाटक शुरू हो गया
पहले लैला मरेगी, फिर मजनूँ मरेगा
फिर दोनों को ज़िन्दा किया जाएगा
नीला अम्बर मैं कर दूँगी लाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा...
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: सन्तोष आनंद
Performed By: लता मंगेशकर
पिला दे साक़ी मिला के हमको
शराब आधी गुलाब आधा
मिलेगा रोज़-ए-हशर तुझे भी
अज़ाब आधा सबाब आधा
मारा ठुमका बदल गई चाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा कमाल मितवा
मारा ठुमका बदल गई...
मैं चिड़ी रे चिड़ी, देख मैं तो उड़ी
अपने बाबुल की हूँ मैं तो अकेली कुड़ी
आशियाना बना ले, मुझे घर में बसा ले
मेरा क्या है मैं जा के मुड़ी ना मुड़ी
मार डालूँगी, ख़ुद को सम्भाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा...
कोई आए भी ना, कोई जाए भी ना
आज से अपना नाटक शुरू हो गया
पहले लैला मरेगी, फिर मजनूँ मरेगा
फिर दोनों को ज़िन्दा किया जाएगा
नीला अम्बर मैं कर दूँगी लाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...