Movie/Album: गुज़ारिश (2010)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: विभू पुरी
Performed By: शैल हदा
कह ना सकूँ मैं, इतना प्यार
अरे सहना सकूँ मैं, इतना प्यार
कह ना सकूँ मैं इतना प्यार
इतना प्यार, करता हूँ
सजनी
तेरे उठने पे रूकती है, तकने पे थमती है
मेरी साँसें तेरे ही इशारों पे चलती है
एक पल भी रह ना सकूँ
इतना प्यार करता हूँ
कह ना सकूँ...
सजनी
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: विभू पुरी
Performed By: शैल हदा
कह ना सकूँ मैं, इतना प्यार
अरे सहना सकूँ मैं, इतना प्यार
कह ना सकूँ मैं इतना प्यार
इतना प्यार, करता हूँ
सजनी
तेरे उठने पे रूकती है, तकने पे थमती है
मेरी साँसें तेरे ही इशारों पे चलती है
एक पल भी रह ना सकूँ
इतना प्यार करता हूँ
कह ना सकूँ...
सजनी
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...