Movie/Album: अनुभव (1971)
Music By: कनु रॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: गीता दत्त
मेरी जाँ, मुझे जाँ न कहो
मेरी जाँ
मेरी जाँ, मेरी जाँ
जाँ न कहो अंजान मुझे
जान कहाँ रहती है सदा
अंजाने, क्या जाने
जान के जाए कौन भला
मेरी जाँ
मुझे जाँ न कहो मेरी जाँ...
सूखे सावन बरस गए
कितनी बार इन आँखों से
दो बूँदें ना बरसे
इन भीगी पलकों से
मेरी जाँ
मुझे जाँ न कहो मेरी जाँ...
होंठ झुके जब होंठों पर
साँस उलझी हो साँसों में
दो जुड़वाँ होंठों की
बात कहो आँखों से
मेरी जाँ
मुझे जाँ न कहो मेरी जाँ...
Music By: कनु रॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: गीता दत्त
मेरी जाँ, मुझे जाँ न कहो
मेरी जाँ
मेरी जाँ, मेरी जाँ
जाँ न कहो अंजान मुझे
जान कहाँ रहती है सदा
अंजाने, क्या जाने
जान के जाए कौन भला
मेरी जाँ
मुझे जाँ न कहो मेरी जाँ...
सूखे सावन बरस गए
कितनी बार इन आँखों से
दो बूँदें ना बरसे
इन भीगी पलकों से
मेरी जाँ
मुझे जाँ न कहो मेरी जाँ...
होंठ झुके जब होंठों पर
साँस उलझी हो साँसों में
दो जुड़वाँ होंठों की
बात कहो आँखों से
मेरी जाँ
मुझे जाँ न कहो मेरी जाँ...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...