नैनों ने बाँधी - Naino Ne Baandhi (Yasser Desai, Gold)

Movie/Album: गोल्ड (2018)
Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Performed By: यासेर देसाई

दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ
जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ
दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ
जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ

अब जैसा भी रास्ता, टूटेगा ना वास्ता
ना रहेगा फासला दरमियाँ

नैनों ने बाँधी कैसी डोर रे
हो मुनसिफ़ ही मेरा, मेरा चोर रे
दिल पे चले ना कोई ज़ोर रे
हाँ दिल पे चले ना कोई ज़ोर रे
हो खिंचा चला जाये तेरी ओर रे

ओ आजा तेरा दरश दिखा दे माही
मुझे मेरा अक्स दिखा दे माही
तुझसे जुड़ी हैं सब कहानियाँ
चाहे सौ गर्दिशें हो
पर कोई बैर नहीं
हम दुनिया से लड़ लेंगे
पर तेरे बगैर नहीं
दिल से सुन पिया...

हमसफ़र हमराज़ तू
जिस्म मैं और साँस तू
रहना मेरे पास तू, यूँ सदा
नैनों ने बांधी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...