Movie/Album: हिचकी (2018)
Music By: जसलीन रॉयल
Lyrics By: आदित्य शर्मा, नीरज राजावत
Performed By: शिल्पा राव
फुर फुर फुर फुर से उड़ी
आँखों को ना खबर पड़ी
ज़िद्दी बेसबर बड़ी
फिरती ये गली वो गली
हौले हौले सब होगा
फिर क्यूँ झुके हौसला
मंज़िल लेगी खुद ही बुला
फिर क्या है ग़म
हौले हौले सब होगा...
धुप्प धुप्प धुप्प धड़के दिल
पूछे होगा क्या सब हासिल
थप्प थप्प थप्प थपकी दे
राही न हो बेदिल
हौले हौले सब होगा...
पैरों में गाते तराने
सफ़र के मांगे ये बहाने
कोना-कोना चप्पा-चप्पा
मीलों तक आहट पहचाने
आधे पे ना सबर गँवाना
डगर वो बाकी तुझे पुकारे
जादूगर तो ये रस्ता है
एक बंद दूजा खुलता है
फिर क्या है ग़म...
Music By: जसलीन रॉयल
Lyrics By: आदित्य शर्मा, नीरज राजावत
Performed By: शिल्पा राव
फुर फुर फुर फुर से उड़ी
आँखों को ना खबर पड़ी
ज़िद्दी बेसबर बड़ी
फिरती ये गली वो गली
हौले हौले सब होगा
फिर क्यूँ झुके हौसला
मंज़िल लेगी खुद ही बुला
फिर क्या है ग़म
हौले हौले सब होगा...
धुप्प धुप्प धुप्प धड़के दिल
पूछे होगा क्या सब हासिल
थप्प थप्प थप्प थपकी दे
राही न हो बेदिल
हौले हौले सब होगा...
पैरों में गाते तराने
सफ़र के मांगे ये बहाने
कोना-कोना चप्पा-चप्पा
मीलों तक आहट पहचाने
आधे पे ना सबर गँवाना
डगर वो बाकी तुझे पुकारे
जादूगर तो ये रस्ता है
एक बंद दूजा खुलता है
फिर क्या है ग़म...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...