Movie/Album: सत्यमेव जयते (2018)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: दानिश साबरी
Performed By: वाजिद
नूर-ए-ख़ुदा, करम की नज़र हो
मौला मेरी, दुआ में असर हो
ये मोजिज़ा, दिखाए खुदाया
मेरी तड़प की उनको खबर हो
हाल-ए-दिल या नबी आपके सामने
सर झुका कर कहेंगे हम
ताजदार-ए-हरम, ताजदार-ए-हरम
हो निगाहें करम हो करम
ताजदार-ए-हरम...
हम गरीबों के दिन भी संवर जायेंगे
हामी ये बेकसां क्या कहेगा जहां
आपके दर से ख़ाली अगर जाएँगे
ताजदार-ए-हरम...
नूर-ए-दिल है सुकूँ
सुन लो अरज़, नबी ये खुदारा
कोई नहीं, जहां में हमारा
खामोशियों की सुन लो सदाएँ
दिल ने मेरे, है तुमको पुकारा
आपने भी अगर ना हमारी सुनी
ये बताओ कहाँ जाएँ हम
ताजदार-ए-हरम...
अब तो चेहरे से पर्दा हटा दीजिए
दर्द-ए-दिल की हमारे दवा कीजिए
आपके हाथ में है मेरी ज़िंदगी
अब मिटा दीजिए या बना दीजिए
उसको कैसे सतायेंगे दुनिया के ग़म
आप जैसा मिला हो जिसे मोहतरम
मेरी सुन लो सदा ऐ मेरे मुस्तफ़ा
होने से पहले अब आँख नम
ताजदार-ए-हरम...
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: दानिश साबरी
Performed By: वाजिद
नूर-ए-ख़ुदा, करम की नज़र हो
मौला मेरी, दुआ में असर हो
ये मोजिज़ा, दिखाए खुदाया
मेरी तड़प की उनको खबर हो
हाल-ए-दिल या नबी आपके सामने
सर झुका कर कहेंगे हम
ताजदार-ए-हरम, ताजदार-ए-हरम
हो निगाहें करम हो करम
ताजदार-ए-हरम...
हम गरीबों के दिन भी संवर जायेंगे
हामी ये बेकसां क्या कहेगा जहां
आपके दर से ख़ाली अगर जाएँगे
ताजदार-ए-हरम...
नूर-ए-दिल है सुकूँ
सुन लो अरज़, नबी ये खुदारा
कोई नहीं, जहां में हमारा
खामोशियों की सुन लो सदाएँ
दिल ने मेरे, है तुमको पुकारा
आपने भी अगर ना हमारी सुनी
ये बताओ कहाँ जाएँ हम
ताजदार-ए-हरम...
अब तो चेहरे से पर्दा हटा दीजिए
दर्द-ए-दिल की हमारे दवा कीजिए
आपके हाथ में है मेरी ज़िंदगी
अब मिटा दीजिए या बना दीजिए
उसको कैसे सतायेंगे दुनिया के ग़म
आप जैसा मिला हो जिसे मोहतरम
मेरी सुन लो सदा ऐ मेरे मुस्तफ़ा
होने से पहले अब आँख नम
ताजदार-ए-हरम...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...