दिल में जो बातें - Dil Mein Jo Baatein (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Joshila)

Movie/Album: जोशीला (1973)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोसले

दिल में जो बातें हैं, आज चलो हम कह दें
कल का भरोसा क्या, आओ इसी दम कह दें
हाँ, थोड़ी हमें मोहलत दो, ऐसे कैसे हम कह दें
पूरी ही समझ लेना, चाहे ज़रा कम कह दें

आँखों ने चाहा, दिल ने सराहा
पर मैं ज़ुबाँ से नहीं कह पाई
दिल की कहानी दिल में रही तो
मिट ना सकेगी कभी तन्हाई
हो, ख़्वाबों में तुमको हर बात कह दी
ऐसे बताते हुए शरमाई
दिल में जो बातें हैं...

जी ना जलाओ, नज़दीक आओ
हम चाहते हैं तुम्हें अपनाना
बढ़ने लगी है, सीने की धड़कन
आगे न आना, वहीं रूक जाना
हो, ना तुम परायी, ना हम पराये
अपनों से कैसा भला, शर्माना
मिलते ही मुझको अपने लगे तुम
कब मैंने जाना तुम्हें बेगाना
दिल में जो बातें हैं...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...