अनदेखी अनजानी सी - Andekhi Anjaani Si (Udit Narayan, Lata Mangeshkar, Mujhse Dosti Karoge)

Movie/Album: मुझसे दोस्ती करोगे (2002)
Music By: राहुल शर्मा
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, लता मंगेशकर

अनदेखी अनजानी-सी
पगली-सी दीवानी-सी
जाने वो कैसी होगी रे
चोरी से चुपके-चुपके
बैठी है दिल में छुप के
जाने वो कैसी होगी रे

अनदेखा अनजाना-सा
पगला-सा, दीवाना-सा
जाने वो कैसा होगा रे
चोरी से चुपके-चुपके
बैठा है दिल में छुप के
जाने वो कैसा होगा रे
अनदेखी अनजानी...

मेरे खयालों में ना जाने कितनी
तस्वीरें बनने लगीं
बस आसमानों पर दो दिलों की
तकदीरें बनने लगीं
बिन देखे है ऐसी बेचैनी तौबा
ओय रब्बा देखा तो जाने क्या होगा
सपनों में आने वाली
नींदें चुराने वाली
जाने वो कैसी होगी रे
पलकों के ऊपर नीचे
दिल की धड़कन के पीछे
जाने वो कैसा होगा रे
अनदेखी अनजानी...

ना जाने क्या होगा, क्या ना होगा
पहली मुलाकात में
कैसे छुपाऊँगी चाँद को मैं
उस चांदनी रात में
बस अब तो मैं उसका घूँघट खोलूँगा
चुपके से देखूँगा, कुछ न बोलूँगा
ओये होए होए ये बेचैनी
ओये होए होए ये बेताबी
जाने वो कैसा होगा रे
जिसको ना देखा बरसों
देखूँगा मैं कल परसों
जाने वो कैसी होगी रे
अनदेखी अनजानी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...