रूठा है तो - Rootha Hai To (Lata Mangeshkar, Jwar Bhata)

Movie/Album: ज्वार भाटा (1973)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर

वो तो लूठा है, मना लेंगे
वो तो बिगला है, बना लेंगे
वो तो लोता है, हँसा लेंगे

रूठा है तो मना लेंगे
बिगड़ा है तो बना लेंगे
रोता है तो हँसा लेंगे
फिर भी न माना तो
फिर भी न माना तो
न माना तो
दे के खिलौना बहला लेंगे
रूठा है तो...

प्यार में ग़ुस्सा है, ग़ुस्से में प्यार है
झूठे इनकार में सच्चा इकरार है
नादान को समझा लेंगे
हम जाल में फ़ँसा लेंगे
बेईमान को फुसला लेंगे
फिर भी न...

दिल का मीठा है, कड़वा ज़ुबान का
बनता है सियाना, बुद्धू जहान का
हम धोखे से बहला लेंगे
तक़रार से मनवा लेंगे
एक प्याल ते ताटा मालेंगे
फिर भी न...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...