Movie/Album: बेनाम (1974)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: नरेंद्र चंचल
यारा ओ यारा, इश्क़ ने मारा
हो गया मैं तो तुझमें तमाम
दे रहें सब मुझे तेरा नाम
मैं बेनाम हो गया, मैं बेनाम हो गया
तेरी अदाएँ, तेरा ही जलवा
कैसी ये कलियाँ, कैसी बहार
अब दिल तो मेरा, तेरा नगर है
ये मेरी अखियाँ हैं तेरे द्धार
अब मैं कहाँ हूँ, सब तू ही तू है
मेरा मन, मेरा तन, मेरा नाम
मैं बेनाम हो गया, मैं बेनाम हो गया
यारा ओ यारा...
काजल धुल जाए, आँसू से
और रंग धुले पानी से
रंग चढ़ाया मैंने मिलकर
उस दिलबर जानी से
सूरत मेरी, रूप है उसका
बन गया, बन गया, मेरा काम
मैं बेनाम हो गया, मैं बेनाम हो गया
यारा ओ यारा...
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: नरेंद्र चंचल
यारा ओ यारा, इश्क़ ने मारा
हो गया मैं तो तुझमें तमाम
दे रहें सब मुझे तेरा नाम
मैं बेनाम हो गया, मैं बेनाम हो गया
तेरी अदाएँ, तेरा ही जलवा
कैसी ये कलियाँ, कैसी बहार
अब दिल तो मेरा, तेरा नगर है
ये मेरी अखियाँ हैं तेरे द्धार
अब मैं कहाँ हूँ, सब तू ही तू है
मेरा मन, मेरा तन, मेरा नाम
मैं बेनाम हो गया, मैं बेनाम हो गया
यारा ओ यारा...
काजल धुल जाए, आँसू से
और रंग धुले पानी से
रंग चढ़ाया मैंने मिलकर
उस दिलबर जानी से
सूरत मेरी, रूप है उसका
बन गया, बन गया, मेरा काम
मैं बेनाम हो गया, मैं बेनाम हो गया
यारा ओ यारा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...