मेरा वाला डांस - Mera Wala Dance (Nakash Aziz, Neha Kakkar, Simmba)

Movie/Album: सिम्बा (2018)
Music By: लिजो जॉर्ज, डीजे चेतस
Lyrics By: कुमार, कुणाल वर्मा
Performed By: नेहा कक्कड़, नकाश अज़ीज़

मेरे इशारे पे
तक धिना धिन नाचा जो
ट्विटर पे ट्रेंड हो गया

हे नासिक के ढोल पे
धन धना धन नाचा तो
सब का दी एन्ड हो गया

सारी दुनिया में, एक ही फेमस है
मुंबई हो या फ्रांस
आ दिखा दूँ तुझे मेरा वाला डांस
ये है, ये है, ये है, मेरा वाला डांस
तो नाचूँ, आहा
ये है मेरा वाला डांस
तो नाचूँ
ये है मेरा वाला डांस

इक तेरे खातिर ही
दिल ये पोज़ेसिव है (दिल ये पोज़ेसिव है)
मैं तेरे पीछे पड़ा
असर तेरा मैसिव है (असर तेरा मैसिव है)
इक तेरे खातिर ही...

हे, मैंने लाखों को ब्लॉक करके ही
तुझको दिया है चांस
हे, आ दिखा दे मुझे तेरा वाला डांस
देखूँ तो मैं कैसा है तेरा वाला डांस
तो नाचूँ
ये है मेरा वाला डांस...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...