Movie/Album: गली बॉय (2019)
Music By: डिवाइन, डब शर्मा
Lyrics By: डिवाइन, अंकुर तिवारी
Performed By: डब शर्मा, रणवीर सिंह
कौन बोला, मुझसे ना हो पाएगा
कौन बोला, कौन बोला
अपना टाइम आएगा
उठ जा अपनी राख से
तू उठ जा अब तलाश में
परवाज़ देख परवाने की
आसमाँ भी सर उठाएगा
आएगा, अपना टाइम आएगा
मेरे जैसा शाणा लाला तुझे ना मिल पाएगा
ये शब्दों का ज्वाला मेरी बेड़ियाँ पिघलाएगा
जितना तूने बोया है, तू उतना ही तो खाएगा
ऐसा मेरा ख़्वाब है, जो डर को भी सताएगा
ज़िंदा मेरा ख़्वाब, अब कैसे तू दफनाएगा
अब हौंसले से जीने दे
अब खौफ नहीं है सीने में
हर रास्ते को चीरेंगे
हम कामयाबी छीनेंगे
सब कुछ मिला पसीने से
मतलब बना अब जीने में
क्यूँ
क्यूँकि अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा...
किसी का हाथ नहीं था सर पर
यहाँ पर आया खुद की मेहनत से मैं
जितनी ताकत किस्मत में नहीं
उतनी रहमत में है
फिर भी लड़का सहमत नहीं है
क्यूंकि हैरत नहीं है
ज़रूरत यहाँ मर्ज़ी की और जुर्रत की है
ताकत की है, आफत की, हिमाक़त की, इबादत की
अदालत ये है चाहत की मोहब्बत की
अमानत की, जीतने की अब आदत की
ये शोहरत की, अब लालच नहीं है
तेरे भाई जैसा कोई हार्ड ईच नहीं है
हार्ड, हार्ड, हार्ड
इस हरकत ने ही बरकत दी है
क्यूँ
क्यूँकि अपना टाइम आएगा...
कल नंगा ही तो आया था
क्या तू घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो जाएगा
Music By: डिवाइन, डब शर्मा
Lyrics By: डिवाइन, अंकुर तिवारी
Performed By: डब शर्मा, रणवीर सिंह
कौन बोला, मुझसे ना हो पाएगा
कौन बोला, कौन बोला
अपना टाइम आएगा
उठ जा अपनी राख से
तू उठ जा अब तलाश में
परवाज़ देख परवाने की
आसमाँ भी सर उठाएगा
आएगा, अपना टाइम आएगा
मेरे जैसा शाणा लाला तुझे ना मिल पाएगा
ये शब्दों का ज्वाला मेरी बेड़ियाँ पिघलाएगा
जितना तूने बोया है, तू उतना ही तो खाएगा
ऐसा मेरा ख़्वाब है, जो डर को भी सताएगा
ज़िंदा मेरा ख़्वाब, अब कैसे तू दफनाएगा
अब हौंसले से जीने दे
अब खौफ नहीं है सीने में
हर रास्ते को चीरेंगे
हम कामयाबी छीनेंगे
सब कुछ मिला पसीने से
मतलब बना अब जीने में
क्यूँ
क्यूँकि अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा...
किसी का हाथ नहीं था सर पर
यहाँ पर आया खुद की मेहनत से मैं
जितनी ताकत किस्मत में नहीं
उतनी रहमत में है
फिर भी लड़का सहमत नहीं है
क्यूंकि हैरत नहीं है
ज़रूरत यहाँ मर्ज़ी की और जुर्रत की है
ताकत की है, आफत की, हिमाक़त की, इबादत की
अदालत ये है चाहत की मोहब्बत की
अमानत की, जीतने की अब आदत की
ये शोहरत की, अब लालच नहीं है
तेरे भाई जैसा कोई हार्ड ईच नहीं है
हार्ड, हार्ड, हार्ड
इस हरकत ने ही बरकत दी है
क्यूँ
क्यूँकि अपना टाइम आएगा...
कल नंगा ही तो आया था
क्या तू घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो जाएगा
Bhai Aapne ye site kab se start ki thi aur Aapne abhi tak domain Nahi lagaya to aapki site kaise chal rahi hai, please reply
ReplyDelete