औलिया - Auliya (Atif Aslam, Hum Chaar)

Movie/Album: हम चार (2019)
Music By: विपिन पटवा
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: आतिफ़ असलम

अक़ीदत से जिस दर सर झुके
वहाँ हो तेरी मौजूदगी
औलिया

तेरा ही रहूँ, मैं हो के तेरा
तेरा ही रहूँ, मैं हो के तेरा
सौ मुरादों से तू है मिला
मेरे कर्बों का तू है सिला
फैसला ले ले, हौसला दे दे
तेरे रंग मैनू रंग औलिया
औलिया, औलिया...

मैं रहूँ कहीं भी चाहे मेरी
दुनिया तेरी ओर है
तेरे सपने जहाँ मुझे ले चल
तेरे हाथों में डोर है
तेरे देर तेरे दरबार से
दर्द से मिलती शिफ़ा
फैसला ले ले...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...