दिल में हो तुम - Dil Mein Ho Tum (Armaan Malik, Tulsi Kumar, Why Cheat India)

Movie/Album: व्हाई चीट इंडिया (2019)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: अरमान मलिक, तुलसी कुमार

चल दिया, दिल तेरे पीछे पीछे
देखता, मैं रह गया
कुछ तो है, तेरे मेरे दरमियाँ
जो अनकहा, सा रह गया
मैं जो कभी, कह ना सका/की
आज कहता/ती हूँ पहली दफ़ा
दिल में हो तुम, आँखों में तुम
पहली नज़र से ही यारा
दिल में हो तुम...

ये इश्क की, है साज़िशें
लो आ मिले हम दोबारा
दिल में हो तुम...

सरफ़िरा सा मैं मुसाफ़िर
पाँव कहीं ठहरे ना मेरे
फिर मेरी आवारगी को
आने लगे ख्वाब तेरे
ये प्यार भी, क्या कैद है
कोई होना न चाहे रिहा
दिल में हो तुम...

तेरे बिन ये सारे मौसम
बेरंग थे बेमज़ा थे
शामिल नहीं थी/था तू जिनमें
वो सारे पल बेवजह थे
वो ज़िंदगी, है ही नहीं
जो मैं तेरे बिना जी लिया/गई
दिल में हो तुम...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...