Movie/Album: एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा (2019)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: गुरप्रीत सैनी, जावेद अख्तर
Performed By: दर्शन रावल, रोचक कोहली
अखियाँ दे कोळ, रह जाणे दे
कहना है जो, कह जाणे दे
तेरे ख़यालों में, बीते ये रातें
दिल मेरा मांगे एक ही दुआ
तू सामने हो, और करूँ मैं बातें
लम्हा रहे यूँ ठहरा हुआ
पहले तो, कभी यूँ
मुझको ना ऐसा कुछ हुआ
दीवानी लहरों को जैसे साहिल मिला
ओ, इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
ओ मेरे सोणेया वे, छड्ड सारी गलियाँ मैं
नाल तेरे तुर चलेया मैं
लैचल मुझको दुनिया से तू दूर
चोरी-चोरी जद तैनू तकेया मैं
खुद को संभाल ना सकेया मैं
चढ़ गया सजणा तेरा ये फ़ितूर
लंग जाणी वे, मर जाणी रात
कहनी जो थी, कह दे वो बात
लंग जाणी रे...
हो, इक लड़की को देखा तो...
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: गुरप्रीत सैनी, जावेद अख्तर
Performed By: दर्शन रावल, रोचक कोहली
अखियाँ दे कोळ, रह जाणे दे
कहना है जो, कह जाणे दे
तेरे ख़यालों में, बीते ये रातें
दिल मेरा मांगे एक ही दुआ
तू सामने हो, और करूँ मैं बातें
लम्हा रहे यूँ ठहरा हुआ
पहले तो, कभी यूँ
मुझको ना ऐसा कुछ हुआ
दीवानी लहरों को जैसे साहिल मिला
ओ, इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
ओ मेरे सोणेया वे, छड्ड सारी गलियाँ मैं
नाल तेरे तुर चलेया मैं
लैचल मुझको दुनिया से तू दूर
चोरी-चोरी जद तैनू तकेया मैं
खुद को संभाल ना सकेया मैं
चढ़ गया सजणा तेरा ये फ़ितूर
लंग जाणी वे, मर जाणी रात
कहनी जो थी, कह दे वो बात
लंग जाणी रे...
हो, इक लड़की को देखा तो...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...