मंज़र है ये नया - Manzar Hai Ye Naya (Shantanu Sudame, Shashwat Sachdev, Uri)

Movie/Album: उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)
Music By: शाश्वत सचदेव
Lyrics By: अभिरुचि चंद
Performed By: शान्तनु सुदामे, शाश्वत सचदेव

काँधे पे सूरज, टिका के चला तू
हाथो में भर के, चला बिजलियाँ
काँधे पे सूरज...

तूफाँ भी सोचे, ज़िद तेरी कैसी
ऐसा जुनूँ है किसी में कहाँ
बहता चला तू, उड़ता चला तू
जैसे उड़े बेधड़क आँधियाँ
बहता चला तू, उड़ता चला तू
जैसे उड़े आँधियाँ
मंज़र है ये नया, मंज़र नया
मंज़र है ये नया
के उड़ रही है बेधड़क सी आँधियाँ
मंज़र है ये नया...

कँपते थे रस्ते, लोहे से बस्ते
बस्तों में तू भर चला आसमाँ
आएँगी सदियाँ , जाएंगी सदियाँ
रह जाएँगी फिर भी तेरे निशाँ
बहता चला तू...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...