Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (1954), मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: ग़ुलाम मोहम्मद, जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: तलत महमूद, चित्रा सिंह
तलत महमूद
इश्क़ मुझको नहीं वहशत ही सही
मेरी वहशत तेरी शोहरत ही सही
क़ता कीजे ना तअल्लुक़ हमसे
कुछ नहीं है तो अदावत ही सही
मेरे होने में है क्या रुसवाई
ऐ वो मजलिस नहीं ख़ल्वत ही सही
हम भी दुशमन तो नहीं हैं अपने
ग़ैर को तुझसे मोहब्बत ही सही
हम कोई तर्क़-ए-वफ़ा करते हैं
ना सही इश्क़ मुसीबत ही सही
हम भी तस्लीम की ख़ू डालेंगे
बे-नियाज़ी तेरी आदत ही सही
यार से छेड़ चली जाये असद
गर नहीं वस्ल तो हसरत ही सही
चित्रा सिंह
इश्क़ मुझको नहीं वहशत ही सही
मेरी वहशत तेरी शोहरत ही सही
इश्क़ मुझको नहीं...
हम भी दुश्मन तो नहीं हैं अपने
ग़ैर को तुझसे मुहब्बत ही सही
हम कोई तर्क़-ए-वफ़ा करते हैं
ना सही इश्क़ मुसीबत ही सही
इश्क़ मुझको नहीं...
Music By: ग़ुलाम मोहम्मद, जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: तलत महमूद, चित्रा सिंह
तलत महमूद
इश्क़ मुझको नहीं वहशत ही सही
मेरी वहशत तेरी शोहरत ही सही
क़ता कीजे ना तअल्लुक़ हमसे
कुछ नहीं है तो अदावत ही सही
मेरे होने में है क्या रुसवाई
ऐ वो मजलिस नहीं ख़ल्वत ही सही
हम भी दुशमन तो नहीं हैं अपने
ग़ैर को तुझसे मोहब्बत ही सही
हम कोई तर्क़-ए-वफ़ा करते हैं
ना सही इश्क़ मुसीबत ही सही
हम भी तस्लीम की ख़ू डालेंगे
बे-नियाज़ी तेरी आदत ही सही
यार से छेड़ चली जाये असद
गर नहीं वस्ल तो हसरत ही सही
चित्रा सिंह
इश्क़ मुझको नहीं वहशत ही सही
मेरी वहशत तेरी शोहरत ही सही
इश्क़ मुझको नहीं...
हम भी दुश्मन तो नहीं हैं अपने
ग़ैर को तुझसे मुहब्बत ही सही
हम कोई तर्क़-ए-वफ़ा करते हैं
ना सही इश्क़ मुसीबत ही सही
इश्क़ मुझको नहीं...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...