क्रेज़ी किया रे - Crazy Kiya Re (Sunidhi Chauhan, Dhoom 2)

Movie/Album: धूम 2 (2006)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: सुनिधि चौहान

सेक्सी लेडी ऑन द फ़्लोर
कीप यू कमिंग बैक फ़ॉर मोर
सेक्सी लेडी ऑन द फ़्लोर
कीप यू कमिंग बैक फ़ॉर मोर

चोरी चोरी किया रे, दिल ये दिल लिया रे
चोरी चोरी किया रे, दिल ये दिल लिया रे
जादू से जादू किया, किया रे
जागी सोयी रहूँ, खोयी खोयी रहूँ
उसकी यादों में उसके ख़्वाबों में
झूमे जिया रे
क्रेज़ी किया रे, क्रेज़ी किया रे
क्रेज़ी किया रे
हो क्रेज़ी, क्रेज़ी किया रे
क्रेज़ी किया रे...

ना उसको पता, ना उसकी ख़ता
मैं उसपे मर गयी, ज़रा उसको बता
धीरे-धीरे इकरार में, कभी-कभी इंतज़ार में
उसके ही प्यार में, झूमे जिया रे
क्रेज़ी किया रे...

मैं यहाँ भी गयी, मैं वहाँ भी गयी
सोचा पल पल उसे, मैं जहाँ भी गयी
दिन हो या रात हो, वो मेरे साथ हो
जब उसकी बात हो, झूमे जिया रे
क्रेज़ी किया रे...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...