Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबोर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: शान, तुलसी कुमार
आँखों से लड़ गई आँखें
बातों में बढ़ गई बातें
मुझे रब की कसम
रंग लाएँगी सनम
तेरी मेरी ये हसीं मुलाकातें
आँखों से लड़ गई आँखें...
लेट्स रॉक नाउ सोणिये
लेट्स रॉक नाउ सोणिये
लेट्स रॉक नाउ सोणिये
लेट्स रॉक नाउ सोणिये
चल आजा आजा सोनिये
तू नच ले तू नच ले
ये ये
बदली से चुपके ज़रा
चंदा भी देखे यारा
मुखड़ा मेरे यार का
ओ जाने जाना
बदली से चुपके ज़रा...
दिन तो यादों में कट जाए
नींद रातों को न आये
तेरी सादगी, तेरी आशिकी
मुझे पल-पल तड़पाये
अजब सी मस्ती है छाई
घड़ी मिलने की है आई
न होगा अब कोई फ़ासला
न होगी तन्हाई
ओए दीवानी गोरी
तूने तो चोरी चोरी
कभी पलकें उठा के
कभी पलकें गिरा के
बाँधी दिल की डोरी
लेट्स रॉक नाउ सोणिये...
बन्नो रानी
हाँ सुन बन्नो रानी
की मेहँदी की आयी रात है
बन्नो रानी
हाँ सुन बन्नो रानी
की अपनी दुआएँ साथ है
चैन बिन तेरे ना आया
नशा बस तेरा ही छाया
मुड़ के यहाँ, देखा जहाँ
बस तुझको ही पाया
कहना तुझसे है ये कहना
दूर नहीं तुझसे है रहना
मेरे साथिया, मेरे पास आ
दर्द दूरी का नहीं सहना
फ़िदा हुआ मैं जाना
बना तेरा दीवाना
तुझसे कैसे मैं बताऊँ
तुझे कितना मैं चाहूँ
तूने नहीं जाना
लेट्स रॉक नाउ सोणिये...
Music By: प्रीतम चक्रबोर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: शान, तुलसी कुमार
आँखों से लड़ गई आँखें
बातों में बढ़ गई बातें
मुझे रब की कसम
रंग लाएँगी सनम
तेरी मेरी ये हसीं मुलाकातें
आँखों से लड़ गई आँखें...
लेट्स रॉक नाउ सोणिये
लेट्स रॉक नाउ सोणिये
लेट्स रॉक नाउ सोणिये
लेट्स रॉक नाउ सोणिये
चल आजा आजा सोनिये
तू नच ले तू नच ले
ये ये
बदली से चुपके ज़रा
चंदा भी देखे यारा
मुखड़ा मेरे यार का
ओ जाने जाना
बदली से चुपके ज़रा...
दिन तो यादों में कट जाए
नींद रातों को न आये
तेरी सादगी, तेरी आशिकी
मुझे पल-पल तड़पाये
अजब सी मस्ती है छाई
घड़ी मिलने की है आई
न होगा अब कोई फ़ासला
न होगी तन्हाई
ओए दीवानी गोरी
तूने तो चोरी चोरी
कभी पलकें उठा के
कभी पलकें गिरा के
बाँधी दिल की डोरी
लेट्स रॉक नाउ सोणिये...
बन्नो रानी
हाँ सुन बन्नो रानी
की मेहँदी की आयी रात है
बन्नो रानी
हाँ सुन बन्नो रानी
की अपनी दुआएँ साथ है
चैन बिन तेरे ना आया
नशा बस तेरा ही छाया
मुड़ के यहाँ, देखा जहाँ
बस तुझको ही पाया
कहना तुझसे है ये कहना
दूर नहीं तुझसे है रहना
मेरे साथिया, मेरे पास आ
दर्द दूरी का नहीं सहना
फ़िदा हुआ मैं जाना
बना तेरा दीवाना
तुझसे कैसे मैं बताऊँ
तुझे कितना मैं चाहूँ
तूने नहीं जाना
लेट्स रॉक नाउ सोणिये...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...