Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: जगजीत सिंह
फिर कुछ इक दिल को बे-क़रारी है
सीना ज़ोया-ए-ज़ख़्म-ए-कारी है
फिर उसी बेवफ़ा पे मरते हैं
फिर वही ज़िन्दगी हमारी है
बे-ख़ुदी बे-सबब नहीं, "ग़ालिब"
कुछ तो है, जिसकी पर्दा-दारी है
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: जगजीत सिंह
फिर कुछ इक दिल को बे-क़रारी है
सीना ज़ोया-ए-ज़ख़्म-ए-कारी है
फिर उसी बेवफ़ा पे मरते हैं
फिर वही ज़िन्दगी हमारी है
बे-ख़ुदी बे-सबब नहीं, "ग़ालिब"
कुछ तो है, जिसकी पर्दा-दारी है
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...