जादू - Jaadoo (Alka Yagnik, Udit Narayan, Koi Mil Gaya)

Movie/Album: कोई मिल गया (2003)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इब्राहिम अश्क़
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

जादू, जादू, जादू

आज धरती से गगन का
फूलों से चमन का
घटाओं से पवन का
हो रहा मिलन
जादू, जादू...

ये कैसा है तमाशा
नयी प्यार की है भाषा
अब कोई नहीं है निराशा
चुप हैं हम भी, चुप हो तुम भी
होती हैं सब बातें फिर भी
अरे कैसा रे हुआ ये अजूबा
जादू, जादू...

तुम्हे आँखों में बसाया
तुम्हे दिल में बिठाया
कोई तुमसे ना लेंगे किराया
तुम जो हमसे मिलने आये
हमने सपने नए सजाये
अब करलो निभाने का वादा
जादू, जादू...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...