Movie/Album: जजमेंटल है क्या (2019)
Music By: डेनियल बी जॉर्ज
Lyrics By: प्रखर विहान
Perfotmed By: आमिर खान, बृजेश शांडिल्य, प्रोतिज्योति घोष, डेनियल बी जॉर्ज
कर सामना
कर सामना
उठ जा
अब जाग ना
रावण से मत भाग तू
जल जा बन के आग तू
कर सामना
कर सामना
जला दे जला दे
मिथ्या जला दे
सीता ये तेरी अग्नि परीक्षा
जला दे जला दे
सब कुछ जला दे
ये ही है तेरी अग्नि परीक्षा
Music By: डेनियल बी जॉर्ज
Lyrics By: प्रखर विहान
Perfotmed By: आमिर खान, बृजेश शांडिल्य, प्रोतिज्योति घोष, डेनियल बी जॉर्ज
कर सामना
कर सामना
उठ जा
अब जाग ना
रावण से मत भाग तू
जल जा बन के आग तू
कर सामना
कर सामना
जला दे जला दे
मिथ्या जला दे
सीता ये तेरी अग्नि परीक्षा
जला दे जला दे
सब कुछ जला दे
ये ही है तेरी अग्नि परीक्षा
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...