एक तो कम ज़िंदगानी - Ek Toh Kam Zindagani (Neha Kakkar, Yash Narvekar, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: तनिष्क बागची, ए एम तुराज़
Performed By: नेहा कक्कड़, यश नार्वेकर

एक तो कम ज़िंदगानी
उससे भी कम है जवानी
जब तक जोश में जवानी
जब तक खून में रवानी
मुझे होश में आने ना दो
प्यार दो प्यार लो
प्यार दो दो प्यार लो

तेरा प्यार मिला तो जग सारा मिला है
मुझे किसी से ना कोई अब शिकवा गिला है
ज़िंदगी से तो फिर, जो भी लम्हाँ मिले
उसे प्यार पे वार दो
प्यार दो दो, प्यार लो...

ओ प्यार दो, ओ प्यार लो

कुछ ना मेरा सब यार तेरा है
ज़हर सही पर प्यार तेरा है
कुछ ना मेरा सब यार तेरा है
ज़हर सही पर प्यार तेरा है

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...