अखियाँ मिलावाँगा - Akhiyaan Milavanga (Arijit Singh, Sruthy Sasidharan, Commando 3)

Movie/Album: कमांडो (2019)
Music By: मनन शाह
Lyrics By: साहिल सुल्तानपुरी
Performed By: अरिजीत सिंह, श्रुति शशिधरन

हो साड्डे कोळ बह जा मेरे
दिल दा तू हाल सुण ले
तेरे लिए यारा मैं हूँ
किन्ना बेहाल सुण ले
तेरे लिए गीत गावाँगा
मैं तुझको ही यार बनावाँगा
अखियाँ मिलावाँगा, अखियाँ मिलावाँगा
अखियाँ मिलावाँगा, अखियाँ मिलावाँगा

मैं अखियाँ मिलावाँगा
मैं यार बनावाँगा
मैं अखियाँ मिलावाँगा
मैं यार बनावाँगा
मैं तेरे लिए गीत गावाँगा
मैं दिल दा हाल सुनावाँगा
अखियाँ मिलावाँगा...

हो, क्यूँ करदा है दिल में बसेरा
की लगदा तू अणिये मेरा
क्यूँ करदा है दिल में बसेरा
की लगदा तू अणिये मेरा
मान जा दिल दी गल
ठहर जा एक पल
लै जा चंद सूनी रातें
सुबहा इनको मैं साथ ले के जावाँगा

मैं तैनु जित्थे पावाँगा
मैं ओत्थे बस जावाँगा
तैनु जित्थे पावाँगा मैं
ओत्थे बस जावाँगा
मैं दिल दा हाल सुनावाँगा
मैं तुझको ही यार बनावाँगा
मैं अखियाँ मिलावाँगा
अखियाँ मिलावाँगा...

हो तेनु क्यूँ ये समझ ना ओंदा
ये दिल दा है महंगा सौदा
तेनु क्यूँ ये समझ ना ओंदा
ये दिल दा है महंगा सौदा
ले के जा मेरी जाँ
मैं करूँगा भी क्या
दिल दा सौदा इन्ना सस्ता
दस होर केड़ी हट विच पावाँगा

मैं मोल ना घटावाँगा
मैं तोल ना करावाँगा
मैं सौदा ले के जावाँगा
मैं जग नू बतावाँगा
मैं तैनु घर अपना बनावाँगा
मैं तेरे नाल इश्क पढ़ाँगा
अखियाँ मिलावाँगा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...