Music By: तनिष्क बागची, इंटेंस
Lyrics By: गैरी संधू, प्रिया सरैया
Performed By: गैरी संधू, जैस्मीन सैंडलस
अँख सुरमे से भरके तैयार की
खींच-खींच के निशाने हूँ मैं मारती
खुद ज़्यादा तू उम्मीद मत रख सोह्णेया
ज़्यादा तू उम्मीद मत रख सोह्णेया
तेरा लेवल नहीं मेरे यार वर्गा
मुंडेया नू सूळी उत्ते टंगी रखदा वे
मेरा नखरा ए तीखी तलवार वर्गा
मुंडेया नू सूळी...
मेरी गल बात एंड जट्टी लिट हाणिया
मैं जावा दो टाइम जिम पूरी फिट हाणिया
ओ जिद्रों वि लंगा मेरे होण चर्चे
मेरी नेचुरल ब्यूटी करे हिट हाणिया
ट्राई ना मुझपे तू मार सोह्नेया
ट्राई ना मुझपे तू मार सोह्नेया
तू जरा सी भी नहीं मेरे यार वर्गा
मुंडेया नू सूळी...
मैनू गोरी लागे तू अंगार सी
खेंच-खेंच के निशाने तभी मार सी
आजा मेरे नाळ इक वार नच सोह्णिये
मेरे नाल इक वार नच सोह्णिये
तैनू फील करावां मैं स्टार वर्गा
गबरू दे सीने विच ठा वजदा
नि तेरा नखरा इह तीखी तलवार वर्गा
गबरू दे सीने...
मुंडेया नू सूळी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...