Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: शब्बीर अहमद, तनिष्क बागची, वाली
Performed By: यश नार्वेकर, परंपरा ठाकुर
वी आर द साउंड्स ऑफ द स्ट्रीट्स
आया हूँ आज मैं
ले के जाऊँगा दिल तेरा
रोके कोई मुझे
टोके कोई मुझे
दूँगा उसे जहां से मिटा
ओ ले ओ
मुँह काला मुकाबला, लैला
ओहो लैला
मुकाबला सुभानल्ला, लैला
ओ लैला
मैं हुआ तेरा मजनू
तू बन जा मेरी लैला
आज चलेगा जादू
तेरा मेरा पहला-पहला
सुन के ये तेरी बातें
डरता है मेरा जिया
तू ही बता दे ज़रा
क्या है इरादा तेरा
दिल को संभाल तू
हीरो मैं ही तो हूँ तेरा
तेरी ही बातों ने
दो मुलाकातों ने
छीना मुझसे मेरा ही जिया
मुँह काला मुकाबला, लैला...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...