Music By: शुभम शिरूले
Lyrics By: मैंडी गिल
Performed By: नीति मोहन, तुषार जोशी
हाय सलोणा राँझण वे
तेरी अखां च खोणा राँझण वे
हाय सलोणा राँझण वे
मेरे दिल दा पुरोंणा राँझण वे
हाय सलोणा राँझण वे...
हो, सैयो नी हाय नी सैयो नी
नी मैं पार चणा दे जाणा
नी मैं पार चणा दे जाणा
सैयो नी मर गइयो नी
ओह्दा तक के मुखणा सोह्णा
ओह्दा तक के मुखणा सोह्णा
असि पार चणा नू करना नई
कचेयाँ ते बह के तरना नई
पार चणा नू करना नई
ए छोटी उमरे मरना नई
ओ गए ज़माने, बस बातें रह गईं
गए ज़माने बातें रह गईं
बातों पे तू गौर ना दे
ना ओ राँझा न ओ हीर
सलेटी छड ए गल्लां वे
हाय सलोणा राँझण वे...
दो रूहाँ दे इश्क कदी वी
हुंदे नई पुराणे
सात जनम जब नाम ही लिख दिए
चाहे बदलें ज़माने
हो, दो रूहाँ दा...
ज़िंदगी का चैन सुकूँ
मैं ऐंवी नई खोना
झलेया झलेया वे इश्क से
कुछ नहीं सोह्णा सोह्णा
इश्क दा रोणे
ज़िंदगी नू नई मैं लोणे
गए ज़माने, बस बातें रह गईं...
हाय सलोणा राँझण वे...
मैं हवा का साथी हूँ
मेरी तेज़ रवानी है
एक जगह पे ना रुकता कभी
दिल बहता पानी है
मेरे खयाल को तू सोच ना पाएगी
मैं आज़ाद हूँ, तू बंधी कहानी है
ओ गए ज़माने...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...