Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: बेनी दयाल, मोनाली ठाकुर
धीरे धीरे हौले से
फिसल गया दिल मेरा
हाथों से मेरे
निकल गई मेरी जाँ
हुस्न बिन तेरे
ये क्या कर दिया है आज
पिया
आज की रात में
तारों के साथ में
करे झिलमिल झिलमिल
झिलमिल झिलमिल झिलमिल
झिलमिल झिलमिल झिलमिल हाँ
जी हाँ
भीगी बरसात में
बातों ही बात में
करे झिलमिल झिलमिल
झिलमिल झिलमिल झिलमिल
झिलमिल झिलमिल झिलमिल हाँ
जी हाँ भीगी बरसत में
चोरी चोरी आजा ना
रुका है तेरा दीवाना
रास्ते में कोई जो
मिली तो ये बता देना
तो दिल मिले दिल मिले
दिल मिले दिल मिले दिल मिले
दिल मिले दिल मिले दिल मिले हाँ
चोरी चोरी मिलना
ज़माने से क्यूँ डरना
हाँ बातें लिख दे
आ अपना ये फ़साना
के दिल मिले दिल मिले
दिल मिले दिल मिले दिल मिले
दिल मिले दिल मिले दिल पिया
जी हाँ चोरी चोरी तू आ जाना
पिया
आज की रात में...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...