पहेली - Paheli (Shreya Ghoshal, Shakuntala Devi)

Movie/Album: शकुंतला देवी (2020)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: श्रेया घोषाल

तुझे क़ैद कर लूँ मैं
अपनी हँसी में आ
फिर कहीं तू उड़ जाए ना
मेरा खिलौना तू
रख लूँ छुपा के मैं
तुझे ढूँढ कोई पाये ना

तेरी परछाई तुझसे ही तो
आयी हूँ मैं
मुझसे तू ज़्यादा चाहे क्या
तू है कोई पहेली पहेली पहेली
माँ बन जाना तू मेरी तू मेरी तू मेरी
तु है कोई पहेली पहेली पहेली
माँ बन जाना तू मेरी तू मेरी तू मेरी

ता रा रि रा रा रु, रा रा रु
रा रा रु, ता रा रा...

कभी लागे मीठी तू
कभी लागे तीखी तू
आई ना मेरी समझ
हो कभी लागे मेरी तू
कभी तू पराई
जाऊँ मैं ऐसी उलझ
ओ ऐसा कोई पल हो
दुनिया ये दूर हो
चाहे दिल मेरा कि तू बैठे सिरहाने
मेरे बालों को सहलाने
जब तक ना नींद आए
तू कहीं भी ना जाए
ना छोड़ना अकेली अकेली अकेली
माँ बन जाना तू मेरी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...