अदा - Ada (Sonu Nigam, Garam Masala)

Movie/Album: गरम मसाला (2005)
Music By: प्रीतम
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम

अदा आय हाय अदा
होश उड़ाए अदा
कर दे दीवाना
अदा जानलेवा अदा
कातिलाना अदा
मार डाले ना
आवारा यहाँ दिल
कितने हुए लापता

आरज़ू कहे तेरे होठों को चूम लूँ
तेरी बाहों में झूम लूँ आ पास आ
जुल्फों से सनम तेरी खुशबु चुरा लूँ मैं
निगाहों में छुपा लूँ मैं ना दूर जा
जानेजां तुझे देखते हे हुआ मैं फ़िदा
अदा...

बेकरार हूँ मुझे थोड़ा करार दे
भले झूठा ही प्यार दे नज़रें मिला
मौका ये हसीं मिले ना कल मिले यहाँ
गले लग जा तू मेरी जान यूँ ना सता
आशिक हूँ आशिकी का मुझे लेने दे मज़ा
अदा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...