छू कर मेरे मन को - Chhoo Kar Mere Man Ko (Kishore Kumar, Yaarana)

Movie/Album: याराना (1981)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: अनजान
Performed By: किशोर कुमार

छू कर मेरे मन को
किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम
लगे प्यारा जग सारा

तू जो कहे जीवन भर
तेरे लिए मैं गाऊँ
गीत तेरे बोलों पे
लिखता चला जाऊँ
मेरे गीतों में
तुझे ढूँढे जग सारा
छू कर मेरे मन...

आजा तेरा आँचल ये
प्यार से मैं भर दूँ
खुशियाँ जहाँ भर की
तुझको नज़र कर दूँ
तू ही मेरा जीवन
तू ही जीने का सहारा
छू कर मेरे मन...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...