सामने ये कौन आया - Saamne Ye Kaun Aaya (Kishore Kumar, Jawani Diwani)

Movie/Album: जवानी दीवानी (1972)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

सामने ये कौन आया दिल में हुई हलचल
देख के बस एक ही झलक हो गए हम पागल
अरे बातें मुलाकातें हमसे भी तो होंगी
अरे हमसे खुलेंगे वो आज नहीं तो कल

रहना है यहाँ तो दोनों है जवान तो
भला दूर कैसे रहेंगे
माना वो हसीं हैं
तो हम भी कम नहीं हैं
तो मगरूर कैसे रहेंगे
ला ला ला...

आँखों ही आँखों में
बातों ही बातों में
कभी जान पहचान होगी
सुनलो ये कहानी
हसीना एक अनजानी
किसी दिन मेहरबान होगी
ज़ू ज़ू ज़ू ...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...