गुज़ारिश - Guzarish (Javed Ali, Sonu Nigam, Ghajini)

Movie/Album: गजनी (2008)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: जावेद अली, सोनू निगम

तू मेरी अधूरी प्यास प्यास
तू आ गयी मन को रास रास
अब तो तू आजा पास पास
है गुजारिश

है हाल तो दिल का
तंग तंग
तू रंग जा मेरे
रंग रंग
बस चलना मेरे
संग संग
है गुजारिश

कह दे तू हाँ तो जिंदगी
झरनों सी छूट के हँसेगी
मोती होंगे मोती राहों में

शीशे के ख्वाब लेके
रातों में चल रहा हूँ
टकरा ना जाऊं कहीं
आशा की लौ है रोशन
फिर भी तूफ़ान का डर है
लौ बुझ ना जाए कहीं
बस एक हाँ की गुजारिश
फिर होगी खुशियों की बारिश
तू मेरी अधूरी..

चंदा है आसमां है
और बादल भी घने हैं
ये चंदा छुप जाए ना
तन्हाई डस रही है
और धड़कन बढ़ रही है
इक पल भी चैन आए ना
कैसी अजब दास्ताँ है
बेचैनियाँ बस यहाँ हैं
तू मेरी अधूरी..
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...