खुदा का शुक्र है - Khuda Ka Shukr Hai (Pankaj Udhas)

Lyrics By: शेख 'आदम' आबोवाला
Performed By: पंकज उदास

खुदा का शुक्र है
वरना गुज़रती कैसे शाम
शराब जिसने बनाई
उसे हमारा सलाम
खुदा...

ये जीते जी ही कराती है सैर जन्नत की
इसीलिए ही तो शायद हुई शराब हराम
शराब...

ये मैकदा है यहाँ का निजाम उल्टा है
जो लड़खा ना सका पी के हो गया बदनाम
शराब...

शराब इतनी शरीफाना चीज़ है आदम
के पी के आदमी सच बोलता है सुबह-शाम
शराब...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...