ऐसी सजा - Aisi Saza (Shilpa Rao, Gulaal)

Movie/Album: गुलाल (2009)
Music By: पियूष मिश्रा
Lyrics By: पियूष मिश्रा, स्वानंद किरकिरे
Performed By: शिल्पा राव

ऐसी सज़ा देती हवा
तन्हाई भी तनहा नहीं

नींदें भी अब सोने गयी
रातों को भी परवाह नहीं

ऐसे में बारिश की बूंदों से अपनी साँसों को सहला भी दो
बढ़ती हवाओं के झोंको से दिल को नगमा कोई ला भी दो

पलकों की कोरो पे बैठी नमी को
धीमे से पिघला भी दो

ये जिंदगी ऐसी ही थी
तुमने कभी जाना नहीं

जीवन की राहों में आना या जाना
बताके नहीं होता है
जाते कहीं हैं मगर जानते नहीं
की आना वहीँ होता है
खोने की जिद में ये क्यूँ भूलते हो
की पाना भी होता है

वो पल अभी वैसा ही है
छोड़ा था जो जैसा वहीँ
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...