जाने कहाँ गए वो दिन - Jaane Kahan Gaye Wo Din (Mukesh, Mera Naam Joker)

Movie/Album: मेरा नाम जोकर (1970)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश

जाने कहाँ गए वो दिन
कहते थे तेरी राह में
नजरों को हम बिछायेंगे
चाहे कहीं भी तुम रहो,
चाहेंगे तुम को उम्र भर
तुमको ना भूल पायेंगे

मेरे कदम जहाँ पड़े,
सजदे किये थे यार ने
मुझको रुला रुला दिया,
जाती हुई बहार ने

अपनी नजर में आज कल
दिन भी अंधेरी रात है
साया ही अपने साथ था,
साया ही अपने साथ है
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...