छोड़ गए बालम - Chhod Gaye Balam (Mukesh, Lata Mangeshkar, Barsaat)

Movie/Album: बरसात (1949)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जैपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, मुकेश

छोड़ गए बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए
तोड़ गए बालम, मेरा प्यार भरा दिल तोड़ गए
छूट गया बालम, हाय साथ हमारा छूट गया
टूट गया बालम, मेरा प्यार भरा दिल टूट गया

फूल संग मुस्काए कलियाँ, मैं कैसे मुस्काऊँ
बादल देख के भर आई अँखियाँ, छम-छम नीर बहाऊँ
मैं छम-छम नीर बहाऊँ
छूट गया बालम...

दिल की लगी को क्या कोई जाने, मैं जानूँ दिल जाने
पलकों की छाया में नाचे, दर्द भरे अफसाने
ये दर्द भरे अफसाने
छोड़ गए बालम...

पहले मन में आग लगी और फिर बरसी बरसात
ऐसी चली बिरहा की आंधी, तडपत हूँ दिन-रात
मैं तडपत हूँ दिन-रात
छूट गए बालम...
छोड़ गए बालम...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...