दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा - Dil Hai Chhota Sa, Chhoti Si Aasha (Minmini, Roja)

Music/Album: रोजा (1992)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: पी.के.मिश्रा
Performed By: मिनमिनी

दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा
मस्ती भरे मन की भोली सी आशा
चाँद तारों को छूने की आशा
आसमानों में उड़ने की आशा
दिल है छोटा सा...

महक जाऊँ मैं आज तो ऐसे
फूल बगिया में महके है जैसे
बादलों की मैं ओढूँ चुनरिया
झूम जाऊँ मैं बन के बावरिया
अपनी चोटी में बाँध लूँ दुनिया
दिल है छोटा सा...

स्वर्ग सी धरती खिल रही जैसे
मेरा मन भी तो खिल रहा ऐसे
कोयल की तरह गाने का अरमाँ
मछली की तरह मचलूँ ये अरमाँ
जवानी है लायी रंगीन सपना
दिल है छोटा सा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...