उड़ान - Udaan (Amit Trivedi, Title Track)

Movie/Album: उड़ान (2010)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अमित त्रिवेदी

नदी में तलब है कहीं जो अगर
समंदर कहाँ दूर है
दमक की गरज है सोने में अगर
तो जलना भी मंज़ूर है

इक उड़ान कब तलक यूँ कैद रहेगी
रोको ना छोड़ दो इसे..
इक उड़ान ही सपनों को ज़िन्दगी देगी
सपनों से जोड़ दो इसे..

पुरानी दलीलों, रस्मों को सभी
अभी से कहें अलविदा
बदलते दिनों के, तरीकों से ही
सींचे हम नया गुलसितां
इक उड़ान...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...